JAC Board 11th Exam Date 2025: झारखंड बोर्ड की ओर से 11वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। जैसे की आपको मालूम है की जैक बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए सभी कक्षाएं की परीक्षा सही समय पर संपन्न करा ली है लेकिन अभी तक बोर्ड ने कक्षा 11वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की है जिसके लिए छात्र लगातार परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे है, सभी छात्र जानना चाहते है की झारखंड में वीं की बोर्ड परीक्षा कब से शुरू होगी? तो उनसभी छत्रों को बता दें की झारखंड में 11वीं बोर्ड की परीक्षा मई माह में आयोजित होगी।
JAC 11th Board Exam Date 2025 Overview
Post Name | JAC Board 11th Exam Date 2025 |
Name of Exam | JAC Class 11th Exam 2025 |
Board Name | JAC Board, Ranchi |
State | Jharkhand |
Board Class | 11th |
Stream | Arts, Science, Commerce |
Categoty | Board Exam |
Total Students | 3.50 |
Mode of Exam | Offline |
Exam Date | May 2025 |
Exam Routine | Coming Soon |
Official Website | https://jacresults.com/ |

JAC Board 11th Exam 2025 Date
झारखंड में झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा Jharkhand Board 11th Exam 2025 परीक्षा का तिथि जारी कर दिया गया है। झारखंड में 11वीं बोर्ड का आयोजन मैट्रिक व अन्तर की कॉपियों की मूल्यांकन के बाद होगी, राज्य में 12 अप्रैल से उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू होगा ओर माह अंत तक कॉपियों की जांच पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में मई में 11वीं बोर्ड की परीक्षा हो सकती है। 11वीं की बोर्ड परीक्षा में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के छात्रों को मिलकर परीक्षा में लगभग 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। 11वीं की तीनों संकाय की परीक्षा एक साथ शुरू होगी।
परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित होगी परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इस परीक्षा को मई माह में आयोजन करने का सबसे बड़ा कारण यह है की अभी शिक्षक मैट्रिक इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त हैं, इसके अलावा 11वीं की परीक्षा को लेकर जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें से कुछ स्कूलों में मैट्रिक, इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी होगा. इस कारण 11वीं बोर्ड की परीक्षा मई में होने की पूरी संभावना है।
जैक बोर्ड 11वीं परीक्षा के लिए कब तक जारी होगा रूटीन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इस माह 11वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर सकता है जिसके लिए अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक परीक्षा का रुटीन जारी किया जायेगा। परीक्षा का रुटीन जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in में सबसे पहले अपलोड किया जियेगा। जंहा से आप आसानी से परीक्षा का टाइम-टेबल देख सकते है।
JAC 11th Exam Date 2025 Notice

Read Also:-
- Jharkhand Board Result 2025 Date
- JAC Board Class 10th Result 2025 [Coming Soon]
- JAC 12th Result 2025 [Result Soon]
Important Links
JAC 11th Exam Routine | Coming Soon |
Official Website | Click Here |
Related FAQ’s
JAC Board 11th Exam Date 2025?
JAC Board Class 11th Exam 2025 की बोर्ड परीक्षा मई माह में आयोजित की जाएगी जिसके लेकर जैक बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।
JAC Board 11th Exam Routine 2025 कब जारी होगा।
जैक बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं की परीक्षा रुटीन अप्रैल माह में ही जारी किया जायेगा।